भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का जीवन परिचय Shubman Gill Biography in Hindi

Join Telegram group Join Now
Join whatsapp group Join Now

शुभमन गिल का जीवन परिचय (करियर, रिकॉर्ड, आईपीएल मैच, परिवार, पत्नी, वाइफ, बहन, उम्र , प्रेमिका) (Shubman Gill Biography in Hindi) (IPL 2023, Centuries, Batting, IPL Runs, Girlfriend, Family, Wife, Sister, Age, Height, Hobbies, Personal Life)

दोस्तों भारतीय क्रिकेट जगत में कम समय में अपना नाम करने वाले खिलाड़ियों में से एक है शुभ्मन गिल शुभ्मन गिल ने 2018 में अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेल कर लोगों का दिल जीता था इसके बाद 2019 में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया था 2018 में शुभमन गिल को आईपीएल में शामिल किया गया था जहां पर उनका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा

भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी शुभमन गिल को आने वाले समय का एक बेहतरीन खिलाड़ी बताया है इस समय हो रहे अंदर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी बुरी तरीके से पछाड़कर फाइनल में अपना स्थान बना लिया है और इसके पीछे शुभमन गिल द्वारा लगाया गया शतक जिसमें उन्होंने 94 के दो पर 102 रन बनाए थे इसका विशेष योगदान माना जा रहा है सुमन ने लगातार 700 के मारकर और भारत के सर्वोच्च खिलाड़ियों में अपना नाम शामिल करवा लिया

पूरा नाम शुभमन गिल
जन्म स्थान एवं दिनांकफाजिल्का, पंजाब भारत 8 सितम्बर सन् 1999
बल्लेबाजीदाएं हाथ से, ओपनर
पेशाक्रिकेट, भारतीय U-19 टीम उपकप्तान
पसंदीदा क्रिकेटरविराट कोहली
पसंदयात्रा करना और क्रिकेट खेलना
वजन62 किलोग्राम
उम्र18 वर्ष
हाइट5’9’’ फीट
पिता का नामलखविंदर गिल
IPLKKR

शुभमन गिल का जन्म एवं शिक्षा (Shubman Gill Birthday and School Education)

भारतीय क्रिकेटर शुभ्मन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को भारत के पंजाब राज्य में फाजिल्का जिले में हुआ था इनकी शिक्षा पंजाब के मोहाली में स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से हुई है

शुभमन गिल का परिवार (Shubman Gill Family)

शुभ्मन गिल के पिता एक किसान है सुमन के पिता को सुमन के क्रिकेट खेलने की प्रतिभा का पता तब लगा जब उन्होंने एक बार अपने पिता से शर्त लगाकर नॉट आउट रह कर दिखाया क्योंकि उनके पिता ने ऐसी शर्त लगाई थी कि जो भी सुमन को आउट करेगा उसे वह ₹100 देंगे सुमन की बहन अक्सर शुभमन का इस बात के लिए मजाक उड़ाती थी कि वह गलत तरीके से आउट हो जाते हैं सुमन की बहन का कहना था कि सुमन को हर गेंद पर छक्का मारने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे विकेट जाने का डर रहता है और सही गेंद पर ही उन्हें चौके छक्के मारने की कोशिश करनी चाहिए

शुभमन गिल के करियर की शुरुआत (Shubman Gill Career)

शुभमन गिल 8 साल की उम्र में ही अपने पिता के साथ मोहाली चले गए. वहां उन्होंने एक मकान किराये पर लिया और पास के एक क्रिकेट अकादमी में शुभमन का दाखिला करवा दिया जहां से शुभमन नें अपनी प्रतिभा को और बेहतर करने की दिशा में काम शुरु कर दिया.

पंजाब से की खेल की शुरुआत (Starting Career in Punjab)

शुभमन गिल की शानदार प्रदर्शन की वजह से इनको पंजाब की अंडर-16 में चुन लिया गया फिर उन्हें पंजाब की अंडर-19 टीम में खेलने का अवसर मिला. इसके साथ ही इनको हरभजन सिंह जैसे महान खिलाड़ी से क्रिकेट सीखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

शुभमन गिल की बल्लेबाजी का तरीका (Shubman Gill Batting Style)

शुभमन गिल दायें हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. ये काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं और साथ ही साथ ये एक ओपनर बल्लेबाज है. U-19 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल का औसत बहुत ही अच्छा रहा है इसके साथ ही स्ट्राइक रेट भी 100 से ऊपर ही रहा है. शुभमन गिल दाएं हाथ से ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं, लेकिन अभी तक इशे किसी मैच में गेंदबाजी करने के लिए नहीं दिया गया है.

FAQ

Q- भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का जन्म तारीख और स्थान क्या है?

Ans- शुभमन गिल का जन्म पंजाब के फाजिल्का में 8 सितंबर 1999 को हुआ था।

Q- क्रिकेटर शुभमन गिल की पसंदीदा आदतें क्या हैं?

Ans- भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को यात्रा करना और क्रिकेट खेलना अच्छा लगता है।

Q- शुभमन गिल ने किस टीम के साथ आईपीएल का मैच खेला?

Ans- केकेआर टीम के साथ।

Q- क्या शुभमन गिल शादीशुदा हैं?

Ans- वर्तमान समय (2003) में शुभमन गिल अविवाहित हैं।

Q- क्रिकेटर शुभमन गिल ने कितने शतक और अर्धशतक बनाये हैं?

Ans- क्रिकेटर शुभमन गिल नें अब तक 7 शतक और 15 अर्धशतक बनाये हैं।

Related Posts

एस सोमनाथ बायोग्राफी इन हिंदी

Isro ka full form kya hai

Isro chief k sivan biography in hindi

Pragyan rover kya hai

Leave a Comment