BNYS Full Form In Medical

आज भारत का मेडिकल सेक्टर दुनिया भर में सबसे ज्यादा विकसित माना जाता है, भारत में मेडिकल के छेत्र में कैरियर बनाने के लिए अलग अलग यूनिवर्सिटी में बहुत से कोर्स कराए जाते है। BYNS शब्द भी मेडिकल से जुड़ा हुआ एक शब्द है, बहुत से लोग इस शब्द का सही मतलब नहीं समझ पाते। आज हम चर्चा करेंगे BNYS full form in medical, बीएनवाईएस का फुल फॉर्म क्या है।

जब भी बात मेडिकल कोर्स की की जाती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में एमबीबीएस कोर्स आता है, लेकिन इस कोर्स के अलावा भी बहुत से कोर्स है जिन्हे करने के बाद आप एक डॉक्टर कहलाते है, ये कोर्स है बीएचएमएस, बीएएमएस, बीएनवाईएस, बीयूएमएस, आदि। इन में से एक खास कोर्स है बीएनवाईएस जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

BNYS Full Form In Medical | BNYS Full Form In Hindi

BNYS 5.5 साल का एक मेडिकल अंडरग्रैजुएट कोर्स है, यह कोर्स भारत के लगभग हर राज्य में उपलब्ध है। BNYS के फुल फॉर्म की जानकारी नीचे दी गई है।

B – बैचलर ऑफ़

N – नेचुरोपैथी एंड

Y – योगिक

S – साइंस

यह कोर्स नेचुरोपैथी और योगिक साइंस से जुड़ा हुआ एक कोर्स है, नेचुरोपैथी का अर्थ ऐसे तरीको से मरीजों का इलाज करना होता है जिनमे किसी भी प्रकार की आधुनिक दवाई का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

नेचुरोपैथिस्ट को प्राकृतिक भोजन और दवाओं से अलग अलग प्रकार की बीमारियो का इलाज करने की जानकारी होती है। योगिक साइंस योग से मिलता जुलता शब्द है। इस कोर्स को करने के बाद डॉक्टर प्राकृतिक चीजो और योग का इस्तेमाल कर लोगो का उपचार करते है।

BNYS ki Fees Kitni Hai

BNYS कोर्स करने के लिए आप सरकारी विश्वविद्यालय या प्राइवेट विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते है। BNYS की फीस अलग अलग यूनिवर्सिटी में अलग अलग निर्धारित की हुई होती है। इस कोर्स के लिए फीस कम से कम 25000 से लेकर 200000 प्रति वर्ष तक हो सकती है। हालाकि अलग आप अलग अलग यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फीस की पूरी जानकारी पा सकते है।

What is the use of BNYS Course

BNYS कोर्स मेडिकल के छेत्र में सबसे अच्छे कोर्स में से एक है, यह कोर्स उपयोगी होने के साथ साथ रोजगार के अनेकों अवसर देता है। आज बाजार में तरह तरह की विदेशी दवाइयां मौजूद है जिनके इस्तेमाल से अनेकों साइड इफेक्ट होते है। बहुत सी दवाएं तो ऐसी भी है जिन्हे सरकार द्वारा बैन किया गया है लेकिन आज भी इनका इस्तेमाल किया जा रहा है। इस में हम सभी को BNYS कोर्स और BNYS डॉक्टर की अहमियत समझने की आवश्यकता है।

BNYS की पढ़ाई पूरी कर चुके डॉक्टर आपको योग के अलग अलग फायदों के साथ साथ योग करने का सही ढंग, और सही समय भी बता सकते है जिसके कारण आप खुद को प्राकृतिक तरीको से स्वस्थ रख पाएंगे। कहते है न की स्वस्थ ही धन है, ऐसे में आपको समय समय पर BNYS डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए ताकि आप किसी बीमारी के शिकार न हो जाएं।

BNYS कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को नेचुरोपैथी, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के अलग अलग तकनीकों के बारे में बताया जाता है, यही कारण है की ऐसे डॉक्टरों की सलाह लेकर आप बीमारी होने से पहले ही उस से बच सकते है। आज के दौर में स्वस्थ के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है, अगर आप स्वस्थ जीवनशैली अपनाना चाहते है तो आपको BNYS कोर्स किए हुए व्यक्ति के संपर्क में रहना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें

Disease X Kya Hai – कोविड-19 से भी ज्यादा खतरनाक है Disease X, जा सकती है करोडो लोगों की जान

what is the scope of BNYS course

जैसे जैसे भारत में खानपान और जीवनशैली में बदलाव हो रहा है, लोग नई नई बीमारियो की चपेट में आ रहे है। भारत के साथ साथ दुनिया भर में मेडिकल के छेत्र में स्कोप अच्छा है। अगर आप BNYS कोर्स कर रहे है तो आप भी इस कोर्स के बाद भारत या विदेश में अलग अलग प्रकार की नौकरी पा सकते है। बात करे BNYS कोर्स के स्कोप की तो इस कोर्स के बाद आप आगे की पढ़ाई या जॉब भी कर सकते है। BNYS कोर्स करने के बाद आप निम्नलिखित नौकरी पा सकते है।

  • नेचुरोपैथिस्ट
  • योगा ट्रेनर
  • क्लीनिक
  • शिक्षक
  • रिसर्चर
  • फिजिशियन
  • कंटेंट राइटर
  • न्यूट्रिशनिस्ट
  • थेरेपिस्ट

इन सभी नौकरियों के साथ साथ अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो आप सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते है, इस कोर्स के बाद अगर आप आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो आप निम्नलिखित कोर्स कर सकते है।

  • एमबीए
  • एमफिल इन नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस
  • मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ
  • एमएससी योगा/नेचुरोपैथी
  • पीजी डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी

FAQ :-

क्या बीएनवाईएस एमबीबीएस के बराबर है?

एमबीबीएस और बीएनवाईएस दोनो ही कोर्स मेडिकल छेत्र से जुड़े हुए है लेकिन ये दोनो कोर्स बराबर नहीं है, एमबीबीएस में सर्जरी और मेडिसिन की पढ़ाई होती है वही बीएनवाईएस में नेचुरोपैथी और योगिक साइंस की। दोनो ही कोर्स बराबर नहीं है फिर भी इन दोनो ही कोर्स में से किसी भी कोर्स को करने के बाद आप डॉक्टर कहलाएंगे।

क्या बीएनवाईएस बीएएमएस से अच्छा है?

यह कहा नहीं जा सकता की बीएनवाईएस बीएएमएस से अच्छा कोर्स है या नहीं। दोनो ही कोर्स में प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में पढ़ाया जाता है। आप अपनी रुचि के अनुसार तय कर सकते है की कौन सा कोर्स अच्छा है।

बीएनवाईएस के बाद क्या कर सकते है?

बीएनवाईएस करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है जैसे एमबीए, एमएससी, एमपीएच, एमएचऐ, आदि। अगर आप नौकरी करना चाहते है तो आप न्यूट्रिशनिस्ट, थेरेपिस्ट, टीचर, आदि नौकरी पा सकते है।

क्या बीएनवाईएस के लिए नीट जरूरी है?

नही, भारत में बहुत से कॉलेज ऐसे है जहा पर आप बिना नीट की परीक्षा दिए बीएनवाईएस में एडमिशन ले सकते है। ऐसे कॉलेज में आपके 12 वी के अंकों के आधार पर आपको एडमिशन दिया जाता है।

निष्कर्ष:

आज के इस लेख में हमने जाना की BNYS full form in medical, BNYS ki fees kitni hai, यह लेख आप तक आसान भाषा में जानकारी पहुंचने के लिए बनाया गया है। अगर आप किसी भी विषय से जुड़ी जानकारी देना चाहते है जानकारी पाना चाहते है तो आप कमेंट का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ Social Media Sites पर शेयर करना ना भूले और उन तक भी यह जानकारी पहुंचाए। धन्यवाद।

Leave a Comment