Threads Instagram App क्या है, डाउनलोड कैसे करें, अकाउंट कैसे बनाएं

Threads Instagram App क्या है, डाउनलोड कैसे करें, अकाउंट कैसे बनाएं, इंस्टाग्राम थ्रेड्स मीनिंग, विशेषताएं, काम कैसे करता है, लोगिन, लांच (Kya hai, Ideas, Launch Detail, Download Play Store, Create Insta Account, How to Use, Features, Login)

Threads Instagram App क्या है, डाउनलोड कैसे करें, अकाउंट कैसे बनाएं

आज के समय में सोशल मीडिया बहुत कम समय में जरूरी जानकारी लोगों तक पहुंचाने में मददगार साबित हो रहा है। अक्सर लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत करते नजर आते हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया का इस्तेमाल नए दोस्त बनाने और उनसे बातचीत करने के लिए भी किया जाता है। इंस्टाग्राम एक पॉप्युलर सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिसके द्वारा हाल ही में एक नई एप्लीकेशन लॉन्च की गई है, आईए जानते हैं थ्रेट्स इंस्टाग्राम एप क्या है, इसे डाउनलोड कैसे करें और अकाउंट कैसे बनाएं।

वैसे तो मेटा कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग हमेशा ही कुछ नया सोचते हैं और अपने बिजनेस को फैलाने की कोशिश करते रहते हैं। उनके द्वारा हाल ही में थ्रेट्स इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को खरीदा गया है जो की मेटा के लिए एक अच्छा कदम माना जा रहा है।

Threads Instagram App क्या है

बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि आखिर थ्रेड्स इंस्टाग्राम एप क्या है, यह एप्लीकेशन एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जो की ट्विटर जिसे अब एक्स नाम से जाना जाता है, से मेल खाती है। जानकारी के अनुसार मार्क जुकरबर्ग द्वारा यह एप्लीकेशन ट्विटर के एक विकल्प के रूप में लॉन्च की है। इस एप्लीकेशन पर आप इंस्टाग्राम से लिंक कर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप लॉन्च डिटेल

इंस्टाग्राम थ्रेड्स मेटा प्लेटफार्म के द्वारा लांच किया गया एक ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, प्लेटफॉर्म 2023 में लॉन्च किया गया है। इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप के लॉन्च से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है।

थ्रेड्स इंस्टाग्राम ऐप डिटेल्स
ऐप का नामThreads, an instagram app
लॉन्च की तारीखJuly 5, 2023
ऐप का प्रकारसोशल मीडिया ऐप
ऐप का यूआरएलhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.instagram.barcelona
ऑनलाइन साइटthreads.net
ऐप का साइज70 MB
पैकेज का नामcom.instagram.barcelona
लेटेस्ट वर्जन303.0.0.35.109
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड, आईओएस
डाउनलोड्स50 मिलियन+

थ्रेड्स इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड कैसे करें

बहुत से लोग थ्रेड्स इंस्टाग्राम अप का इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन उन्हें थ्रेड्स ऐप डाउनलोड करना नहीं आता। अगर आप भी एक स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर का इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करे।

स्टेप 1. सबसे पहले अपने एंड्राइड या आईओएस स्मार्टफोन में इंटरनेट चालू करें।

स्टेप 2. अब अपने स्मार्टफोन पर मौजूद प्ले स्टोर या एप स्टोर को खोलें।

स्टेप 3. अब आपको सर्च बॉक्स में थ्रेड्स एन इंस्टाग्राम एप टाइप करना होगा, इसके बाद इंटर दबाए।

स्टेप 4. अब आपके सामने इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप का रिजल्ट दिखाई देगा, साथ ही में इंस्टॉल बटन भी मौजूद होगा, इस पर क्लिक करे।

स्टेप 5. डाउनलोड पूरा होने का इंतजार करे।

इन सभी स्टेप्स को पूरा करते ही आप इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप डाउनलोड कर पाएंगे। अगर आप अपने कंप्यूटर या ब्राउजर पर बिना डाउनलोड किए थ्रेड्स इस्तेमाल करना चाहते है तो threads.net पर जाकर कर सकते है।

थ्रेड्स इंस्टाग्राम ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं

अगर आप थ्रेट्स इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थ्रेड्स इंस्टाग्राम एप पर अकाउंट बनाना होगा, इस एप्लीकेशन में अभी अकाउंट बनाने का फीचर उपलब्ध नहीं है लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं और आपका एक इंस्टाग्राम अकाउंट है तो आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कर थ्रेड पर अकाउंट बना सकते हैं।

स्टेप 1. सबसे पहले थ्रेड्स इंस्टाग्राम एप डाउनलोड करें और उसे खोल ले।

स्टेप 2.अब आपको स्क्रीन पर आपकी इंस्टाग्राम आईडी की जानकारी देखेगी, अगर आप उस अकाउंट से आईडी बनाना चाहते है तो उस पर क्लिक करे। किसी और आईडी से अकाउंट बनाने के लिए switch user पर क्लिक करे।

स्टेप 3. अब आपको आपके मोबाइल पर लॉगिन हुए सभी इंस्टाग्राम अकाउंट नजर आएंगे आप जिस भी अकाउंट से लॉगिन करना चाहते है उसे चुन सकते है। किसी और अकाउंट से लॉगिन करने के लिए login with another Instagram account पर क्लिक करे।

स्टेप 4. अब आपको अगले पेज पर अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा।

स्टेप 5. यूजरनेम और पासवर्ड डालने के बाद लॉगिन पर क्लिक करे, लॉगिन की जानकारी सेव करने के लिए save पर क्लिक करे।

स्टेप 6. अब अपनी थ्रेड्स प्रोफाइल के लिए प्रोफाइल फोटो, बायो और लिंक की जानकारी डाले। अगर आप इंस्टाग्राम पर दी गई जानकारी इस्तेमाल करना चाहते है तो import from Instagram पर क्लिक करे।

स्टेप 6. अब आपको ऊपर की तरफ दिए गए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 7. अब आप पब्लिक प्रोफाइल या प्राइवेट प्रोफाइल में से अपने अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते है। और continue बटन पर क्लिक कर सकते है।

स्टेप 8. अब आपको join threads पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही आप थ्रेड्स ऐप की होमस्क्रिन पर पहुंच जायेंगे।

इंस्टाग्राम थ्रेड्स की विशेषताएं क्या है what are the features of Instagram threads

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप एक ऐसी सोशल मीडिया ऐप है जो की बहुत से फीचर्स के साथ आती है, इस ऐप के कुछ फीचर निम्नलिखित है।

इंस्टाग्राम फॉलोअर से सीधे जुड़े

थ्रेड्स ऐप में आप सीधे अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से जुड़ सकते है। यह एप्लीकेशन आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी लेता है। आपके जीतने भी फॉलोअर इंस्टाग्राम के साथ साथ थ्रेड्स इस्तेमाल करते है वो आपको सीधे फॉलो कर सकते है।

अपनी बात कहे

थ्रेड्स ऐप एक ऐसा ऐप है जहा पर आप आपने मन में आने वाले विचारो को लोगो तक पहुंचा सकते हैं। अगर आपके द्वारा कही गई बाते लोगो को पसंद आती है तो आप इस एप्लीकेशन में फेमस हो सकते है।

अपने दोस्तो से जुड़े

अगर आप नए दोस्त बनाने के शौकीन है या अपने पुराने दोस्तो से जुड़ना चाहते है तो आप इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। इस ऐप में आप लोगो को फॉलो कर उनसे बात कर सकते है।

नई नई जानकारी पाए

यह एप्लीकेशन एक ऐसी एप्लीकेशन है जिस में आपको एक फीड देखने को मिलती है। फीड के जरिए आप नई नई चीजों के बारे में जान सकते है। लोगो के द्वारा को भी चीजे साझा की जाती है को आपको फीड में दिखाई जाती है।

मीडिया साझा करे

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जहा पर आप फोटो, वीडियो, आदि मीडिया साझा कर सकते है।

अपनी प्रतिक्रिया दे

बहुत सी बार लोगो द्वारा शेयर की गई चीजों पर हम अपनी प्रतिक्रिया देना पसंद करते है। ऐसे में इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप पर मौजूद लाइक, कॉमेंट, रिपोस्ट, कोट, शेयर, शेयर एस पोस्ट आदि फीचर आपको अपनी प्रतिक्रिया देने में मदद कर सकते है।

FAQ –

मुझे इंस्टाग्राम थ्रेड्स का उपयोग क्यों करना चाहिए?

अगर आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं और ट्विटर का एक विकल्प खोज रहे हैं तो आप इंस्टाग्राम थ्रेड्स का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप नई नई सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं तो आप थ्रेड्स का उपयोग कर सकते हैं।

आपको थ्रेड फॉलोअर्स कैसे मिलते हैं?

थ्रेड्स एप्लीकेशन पर अच्छा कंटेंट शेयर करने पर, अच्छी विडियोज शेयर करने पर, अच्छी फोटोस शेयर करने पर और अच्छे कॉमेंट करने पर आपको फॉलोअर्स मिल सकते है।

थ्रेड्स कौन सा प्लेटफॉर्म है?

थ्रेड्स एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो की मेटा प्लेटफार्म के द्वारा जारी किया गया है।

मैं इंस्टाग्राम थ्रेड्स कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर का इस्तेमाल कर सकते है। इनके अलावा यह एप्लीकेशन थर्ड पार्टी वेबसाइट और ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है।

निष्कर्ष आज के इस लेख में हमने जाना की थ्रेड्स इंस्टाग्राम एप क्या है, इस ऐप की डिटेल्स, मीनिंग, और थ्रेड्स में अकाउंट कैसे बनाएं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप इस लेख में दी गई जानकारी समझ पाए होंगे अगर आप इस लेख से जुड़े किसी भी विषय पर अपने विचार साझा करना चाहते हैं तो आप कमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment